capf : केंद्रीय बलों को झाड़ू लगाने का आदेश दे रहे कलेक्टर साहब
हमारे देश में व्यक्ति, सरकार, हालात और मिजाज निश्चित हो या नहीं लेकिन यह निश्चत है कि साल में एक बार सर्दी आयेगी, सर्दी के मौसम के बाद गर्मी और उसके बाद बारिश। हर मौसम अपने साथ कुछ निश्चिततायें लेकर आता है जैसे उत्तर भारत में सर्दी इतनी पड़ती है कि तमाम लोग ठंड से मर जाते हैं। उसके बाद गर्मी इतनी कि लू से मरने वाले लोगों का आंकड़े सामने आने लगते हैं। लोगों को बचाने के लिए प्रशासन स्तर पर तमाम उपाय करने पड़ते हैं।